ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विकल्प मल्टीमिडिया के लातेहार कार्यालय में टॉप 10 सीएसपी धारकों को किया गया सम्मानित ।




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:-:  लातेहार  में आज दिनांक 18/02/2025 दिन मंगलवार को राज्य के लातेहार जिले स्थित विकल्प मल्टीमिडिया  कार्यालय में टॉप 10 सी एस पी धारकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति रामराज सर एवं डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर चंदन कुमार सिंह थे। विकल्प मल्टीमिडिया  सर्कल एवं बिहार -झारखंड में पी एम जे जे बी वाई  में सेकंड टॉपर में अपनी उपलब्धि हासिल करने वाले मनिका ब्रांच के  रमेश प्रसाद गुप्ता जी को बुके एवं सम्मानित उपहार से सम्मानित किया गया। रमेश प्रसाद गुप्ता  को मिली इस जीत से अन्य सी एस पी धारकों को भी सम्बन्धित क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ जीत कि ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित हुए।वही उन्होंने अपने साथी सी एस पी धारकों को यह पैगाम दिया कि असंभव शब्द नहींं होता  आपके प्रयास एवं मेहनत  से सब संभव हो सकता है। 


वही मुख्य अथिति रामराज सर ने सभी सी एस पी धारकों  को  प्रगति के पथ पर चलने एवं समस्याओं से निपटने के गुर दिए। डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर  चंदन कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में यह कहा कि आपकी हर समस्या का विकल्प मल्टीमिडिया तत्परता से हल निकलने में सदा तत्पर रहेगी आप जीत कि ओर सदैव अग्रसर रहे । कार्य के प्रति निष्ठावान व्यक्ति ही सफलता के शिखर तक पहुंचने में सफल होता है। आगे उन्होंने सभी सी एस पी धारकों के मनोबल को बढ़ाते हुए यह कहा कि आपकी समय -समय पर विकल्प मल्टीमिडिया सदा आपकी परेशानी सुन उसे हल करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ रहेगा बस मन में जीत का ज्योत जलाये रखिए। मौके पर रामराज सर , ऑफिस सीक्रेटरी दीपिका मल्होत्रा , डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर चंदन कुमार सिंह , सुनील कुमार  प्रसाद ,योगेश यादव ,राकेश सिंह ,दयानिधि प्रसाद ,चैता मुंडा , आशुतोष कुमार ,सुजीत प्रसाद ,सुनील प्रसाद ,मनीषा कुमारी ,रमेश प्रसाद गुप्ता ,जगतपाल प्रसाद सहित  अन्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post