मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद की रिपोर्ट।
औरंगाबाद। नबीनगर प्रखंड के टण्डवा थाना में नये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने पदभार ग्रहण किया। इसके पहले धनंजय कुमार ओबरा थाना में पदस्थापित थे, और 2019 बैच के पदाधिकारी है । इनके कार्यशैली एक ईमानदार पदाधिकारी तौर पर जाना जाता है । टण्डवा थाना में पदभार ग्रहण करते ही स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को स्वागत समारोह में थाना क्षेत्र के समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। समाजसेवी अभय वैद्य, संजय पासवान एवं आभा देवी के द्वारा अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए थे। नये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामना दिया।