ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी मीडिया हाउस का फीता काटकर किया गया उद्घाटन।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार रिपोर्ट।





 एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में अब स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को आसानी से मीडिया उपलब्ध होगी। क्योंकि एक अभिनव पहल करते हुए कांडी में रविवार को कांडी मीडिया हाउस का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पत्रकार से सरकारी शिक्षक बने तीन साथियों को सम्मानित भी किया गया। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित जमा दो उच्च विद्यालय के सामने रविवार को कांडी मीडिया हाउस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। युवा समाजसेवी रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकाश दुबे, वरिष्ठ पत्रकार प्रिय रंजन विनोद, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, पंसस प्रतिनिधि अनूप कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रेस के इस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने पूर्व के तीन साथियों - दुर्गेश कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार पंडित व वरुण कुमार शर्मा को सहायक आचार्य बनने पर उन्हें सम्मानित किया गया। युवा समाजसेवी ने सम्मानित करते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन के नए रास्ते पर पूरी ईमानदारी से अपने कदम को आगे बढ़ाएंगे। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। मीडिया हाउस के उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ने सबसे पहले कांडी के ही निवासी पत्रकार आशुतोष रंजन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी भरपाई गढ़वा जिला में संभव नहीं है। पत्रकार समाज के आईना होते हैं। समाज में व्याप्त समस्यायों को प्रमुखता से अपनी लेखनी में स्थान दें।पत्रकार समाज के दबे कुचले गरीब असहाय की आवाज होते हैं। आप सभी ऐसे लोगों की आवाज बनें। सरकारी कार्यालय में व्याप्त कुरीतियों व भ्र्ष्टाचार को दूर करने को लेकर अपनी लेखनी को मजबूत बनाने का काम करें। कहा कि मंत्री, विधायक, अधिकारी या मैं ही क्यों न गलत करूं उसका आपलोग पुरजोर विरोध करें। प्रियरंजन विनोद ने संपादक सम्राट पंडित हरि विष्णु पराड़कर को उद्धृत करते हुए पत्रकार व पत्रकारिता कैसी होनी चाहिए इसपर विस्तार से प्रकाश डाला। जिप पार्षद प्रतिनिधि ने कांडी मीडिया हाउस की ओपनिंग के लिए पत्रकारों व सहयोगियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास दुबे, वरिष्ठ पत्रकार प्रिय रंजन विनोद, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, पंसस प्रतिनिधि अनूप कुमार को फूल माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

मौके पर एसआई रौशन राम, अरविंद कुमार, इमामुद्दीन खान, पंकज कुमार, राम रंजन, विजय पाण्डेय, श्रवण राम, ब्रजेश पाण्डेय, अनूप कुमार सिंह, विवेक चौबे, दीपक कुमार सिंह, रूपेश पाण्डेय, विनोद प्रसाद, राजू कुमार, नन्हक कुमार, लालेश्वर चौबे, नंदू प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post