ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी थाना से तीन अभियुक्त को भेजा गया जेल आखिर किस कांड में ?आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 


गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ बलात्कार करने की  मामला प्रकाश में आई । इस घटना के संबंध में  कांडी थाना कांड संख्या- 20/2025, दिनांक 04/03/2025, धारा- 64(1)/87/351(2) भारतीय न्याय  संहिता -2023 के अन्तर्गत प्राथमिकी अभियुक्त 1.ओम प्रकाश राम, पिता मुखन राम एवं 2.नागेन्द्र मेहता उर्फ नागेन्द्र प्रसाद, पिता विष्णुदेव मेहता दोनो  ग्राम घुरुआ, थाना कांडी जिला गढ़वा के विरुद्ध  कांड दर्ज किया गया था । इस कांड में वरीय पदाधिकारी निर्देशानुसार  कांड को त्वरित अनुसंधान करते हुए कांड के  दोनो प्राथमिकी अभियुक्तों को  गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया । उल्लेखनीय है कि इस कांड के पीड़िता सह वादिनि को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त  ओम प्रकाश राम के द्वारा शादी का झांसा देकर घर से भगा ले जाया गया था जहा से पीड़िता को अभियुक्त के साथ बरामद किया गया है। पीड़िता को सुरक्षित परिजन को सौप दिया गया है। तथा प्राथमिकी अभियुक्त नागेंद्र मेहता के द्वारा पीड़िता को दिनांक 20/02/2025 को शाम करीब 6:30 बजे ओम प्रकाश राम और पीड़िता को एक साथ देखने पर परिजन तथा गांव में हल्ला करने की धमकी देते हुए जबरन वादिनी के साथ बलात्कार किया गया था। जो आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही साथ ही 

कांडी थाना कांड संख्या- 15/2023, धारा- 147/148/1449/385/386/504/506 भा0द0वि एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी0एल0ए0  के अप्राथमिकी अभियुक्त दिलीप पासवान उर्फ दीपक पिता संजय पासवान, ग्राम बांसडीह खुर्द, थाना केतार, जिला गढवा को  गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वही मिली जानकारी के अनुसार हम बताते चलें कि कांडी थाना प्रभारी अभिनाश राज़ चाहें कोई भी मामले हो त्वरित कार्रवाई करते हैं जिससे क्षेत्र में हों रहीं उनकी लगातार चर्चा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post