ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

घटना को अंजाम देने से पहले ही इमामगंज थाना द्वारा 01 देशी कट्टा के साथ तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11 GROUP- दिनांक-03/03/2025 को थानाध्यक्ष इमामगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लोधिया, विनयका रोड के दक्षिण कच्ची सड़क के पास कुछ अपराधकर्मी अवैध आर्म्स के साथ घूम रहे है।

 प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु इमामगंज थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी कर्मी ग्राम लोधिया, विनयका रोड के दक्षिण कच्ची सड़क के पास पहुँचे तो पुलिस वाहन को देखकर तीन व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगें। सशस्त्र बल के सहयोग से तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. शिवराज कुमार,पि० विरेन्द्र यादव, सा० गेजना, थाना इमामगंज, जिला गया 02. जायद खॉ उर्फ छोटे,पि० लियाकत खॉ, सा० नवरतनपुर, 03. गौतम कुमार, पि० साहेब यादव, सा० महकमपुर, दोनों थाना प्रतापपुर, जिला चतरा (झारखंड) बताया।


 तत्पश्चात् पकड़ाए तीनों व्यक्तियों का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में जायद खॉ उर्फ छोटे के पास से 01 लोहे का देशी कट्टा बरामद किया गया।पकड़ाये तीनों व्यक्तियों से बरामद आर्म्स के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। तत्पश्चात उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इमामगंज थाना लाया गया। पकड़ाए अभियुक्त जायद खों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि एक व्यक्ति का हत्या करने के उदेश्य से ग्राम लुधिया आये हुए थे। इस संबंध में इमामगंज थाना कांड सं0-72/25, दिनांक-03/03/2025, धारा-103/62/111/3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पता।


बरामद सामान।

देशी कट्टा- 01

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी कमी का नाम :-

01. पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अमित कुमार

02. पु०अ०नि० रास बिहारी प्रसाद

03. पु०अ०नि० चंदन राम

04. पु०अ०नि० आकाश कुमार

05. पु०स०अ०नि० अनिल कुमार

06. पु०स०अ०नि० अजय कुमार (डायल 112)

07. सि० विशाल कुमार

08. सि० गुड्डु कुमार

09. सि० विनोद कुमार (डायल 112)

10. म०सि० कविता कुमारी (डायल 112)

Post a Comment

Previous Post Next Post