मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद । आज दिनांक 14/12/2025 मग विद्वत परिषद देव धाम औरंगाबाद के तत्वावधान में शाहपुर स्थित परिषद के संरक्षक सह संस्थापक गुप्तेश्वर पाठक के आवास पर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सह अधिवक्ता योगेश कुमार मिश्र ने की। जबकि संचालन संरक्षक गुप्तेश्वर पाठक ने किया।बैठक का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना एवं आरती के माध्यम से किया गया। इसके पश्चात परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का परिचय सत्र आयोजित किया गया, जिसमें संगठन की मजबूती और विस्तार पर जोर दिया गया।
बैठक में वर्ष 2026 में प्रस्तावित संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। परिषद की पत्रिका की सफाई (संशोधन) अथवा नए कैलेंडर के प्रकाशन को लेकर सहमति बनी। इसके साथ ही सूर्य सप्तमी के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।इसके अलावा प्रखंड स्तर पर सभी गांवों का सर्वे कराने, संगठन के स्थायी कार्यालय हेतु भूमि प्राप्ति को लेकर भी गंभीर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना आवश्यक है।
बैठक में आचार्य लालभूषण मिश्रा, आचार्य शंभू नाथ मिश्रा, दीपक कुमार पांडेय, अश्विनी पाठक, मणिकांत पांडेय, विजय कुमार पाठक, बालकिशोर पाठक, कृष्ण कुमार मिश्रा, मिथिलेश पाठक, राजेश पाठक, जुगल किशोर मिश्रा, रूपेश कुमार मिश्रा, विजय कुमार मिश्रा, सुरेश पाठक, अखिलेश कुमार पांडेय, डॉ ओमप्रकाश पांडेय पाठक, मदन पाठक, मनीष मिश्र, धनंजय पाठक, रूपेश कुमार मिश्रा, मदन मिश्रा,अखिलेश कुमार मिश्र सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बैठक के अंत में संगठन को और सशक्त बनाने तथा धार्मिक-सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण हेतु सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया गया।
