डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
गुरुकुल स्कूल, सुजानपुर में शनिवार को विद्यालय के निदेशक आर. पी. सिंह व प्रधानाध्यापक कुमार सविनय के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी एवं फन फेट–2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विज्ञान, तकनीक, पर्यावरण एवं अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े आकर्षक मॉडल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डेहरी विधायक राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह शामिल हुए । कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सोनू सिंह व निदेशक एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि बच्चों के चरित्र, व्यक्तित्व और भविष्य का निर्माण करते हैं; वे ज्ञान के स्तंभ, मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत और समाज के भविष्य के निर्माता होते हैं, जो छात्रों में अच्छे संस्कार, अनुशासन, महत्वपूर्ण जीवन कौशल और राष्ट्रीय एकता की भावना जगाते हैं, जिससे राष्ट्र का सर्वांगीण विकास होता है । जीवन में तीन गुरु होते हैं , जिनका काफी महत्व है। इनकी स्थान स्थिति अतुलनीय है। पहला माता-पिता, शिक्षक और ईश्वर। बच्चों को माता-पिता एवं शिक्षकों की बातों का पालन कर आगे बढ़ना चाहिए। वहीं शिक्षकों से संस्कार युक्त शिक्षा देने की अपील किया। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस आयोजन की सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डेहरी बीईओ संजय कुमार सिंह ने “एक पेड़ विद्यालय के नाम” अभियान के अंतर्गत गुरुकुल स्कूल, सुजानपुर द्वारा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
प्रदर्शनी में प्रस्तुत प्रमुख प्रोजेक्टों में चंद्रयान-3 – अर्पिता, 3-डी होलोग्राम – वैभव गुप्ता, सेवक रोबोट – आयुष राज एवं आदित्य चौधरी, जल-विद्युत परियोजना – प्रियंका, रोबोटिक हाथ – अरुष आनंद, वायु प्रदूषण नियंत्रण – काजल, स्वचालित एलईडी लाइट – संस्कृति सिंह, ताली से चलने वाली लाइट – अराध्या, यातायात संकेत लाइट – जुही कुमारी, ज्वालामुखी विस्फोट – समजीत पांडेय, सौरमंडल – सुहानी तथा माइक्रोस्कोप – क्रिश कुमार चौधरी शामिल रहे। ग्रीन एनर्जी से जुड़े प्रोजेक्टों को सभी ने सराहा। फूड फेस्टिवल में विद्यार्थियों ने लिट्टी-चोखा, गोलगप्पा, छोला-भटूरा, ब्रेड पकौड़ा, चाट, कॉफी, चाय सहित अन्य व्यंजन स्वयं तैयार किए, जिन्हें आगंतुकों ने सराहा।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को शॉल, बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के सैकड़ो अभिभावक,सभी शिक्षक ,स्टाफ व सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद थे।

