ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कोचिंग से लौट रही 11 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका...




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



नासरीगंज/रोहतास:- थाना क्षेत्र के तराव गांव में गुरुवार की रात 16 वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने उसकी हत्या कर दी। गांव के समीप पक्की गली में शव फेंक दिया। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक जांच टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। घटना को लेकर स्वजनों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को सदर अस्पताल सासाराम में चार डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों ने बताया कि बच्ची कक्षा छह की छात्रा थी तथा गांव के ही एक कोचिंग में भी पढ़ने के लिए जाती थी। उस कोचिंग से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर उसका छोटा भाई सागर कुमार भी पढ़ने के लिए साथ में आता जाता था। घटना की रात साढ़े सात बजे वह अभी अपने भाई के कोचिंग पर पहुंची भी नहीं थी कि रास्ते में हैवानों ने उसे पकड़कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शव को गांव के बीच सड़क पर फेंक दिया। रात लगभग आठ बजे उसी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने बच्ची के बेहोश पड़े होने की जानकारी स्वजनों को दी। सूचना पर पहुंचे पिता व अन्य स्वजन उसे उठाकर निजी क्लीनिक में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी रौशन कुमार, बिक्रमगंज एएसपी संकेत कुमार, थानाध्यक्ष नासरीगंज अविनाश कुमार घटना स्थल पर पहुंच रात से सुबह तक जांच में जुटे रहे। पुलिस ने घटना स्थल के समीप एक गली से किशोरी का फेंका गया टोपी, कलम, कॉपी, किताब, चप्पल आदि बरामद किया है। एसपी के अनुसार घटना की जांच गहनता से की जा रही है। डॉग स्क्वाड, एफएसएल व मेडिकल बोर्ड की टीम ने जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है। किशोरी के पिता ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. बीके पुष्कर ने बताया कि डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. मनीष कुमार व डॉ. राजेश कुमार चौधरी की संयुक्त टीम का गठन कर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट जल्द ही पुलिस को सौंप दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post