ATH NEWS 11, 12 दिसंबर 2025 — बिहार को जल्द ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिलने जा रही है। यह ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच महज 8 घंटे में सफर तय करेगी और 160 किमी/घंटा की टॉप स्पीड (अधिकतम 180 किमी/घंटा) के साथ दौड़ेगी।
इस 16 कोच वाली ट्रेन में 11 कोच AC-3 (611 बर्थ), 4 कोच AC-2 (188 बर्थ) और 1 कोच AC-1 (24 बर्थ) होंगे। किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर रखा जाएगा। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी — शाम को रवाना होकर सुबह पहुंचेगी।
*लक्जरी सुविधाएं:*
- गर्म पानी वाले शावर (AC-1 में)
- टच-फ्री बायो-वैक्यूम टॉयलेट
- USB रीडिंग लैंप
- रियल-टाइम इंफो सिस्टम
- Wi-Fi & इंफोटेनमेंट
- मॉड्यूलर पैंट्री से ताजा खाना
- एर्गोनोमिक सीढ़ियां ऊपरी बर्थ के लिए
- PRM-फ्रेंडली सुविधाएं
*सुरक्षा फीचर्स:*
KAVACH एंटी-कोलिजन सिस्टम, इमरजेंसी टॉक-बैक, सील गैंगवे, ऑटोमैटिक प्लग डोर, हर कोच में CCTV, तेज एक्सीलरेशन/डिकेलरेशन।
दो रैक बेंगलुरु के BEML फैक्ट्री में तैयार हो चुके हैं। पहला रैक 12 दिसंबर को भेजा जाएगा। ट्रायल के बाद नए साल से पहले पटना-दिल्ली रूट पर यह ट्रेन चलेगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में देश में 164 चेयरकार वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। स्लीपर वैरिएंट लंबी दूरी की रात्रिकालीन यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है, जैसा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया।
