महराजगंज:-जिले में बढ़ती सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में गुरुवार, दिनांक 12.12.2025 को यातायात पुलिस ने जनपद महराजगंज के कस्बा क्षेत्र में व्यापक यातायात जागरूकता अभियान चलाया।
प्रभारी यातायात अपनी टीम के साथ सड़क पर उतरे और लोगों को यातायात सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। अभियान के दौरान यातायात टीम ने रोडवेज बसों, प्राइवेट बसों, स्कूली वाहनों, टेंपो, ट्रैक्टर-ट्राली, पिकअप व अन्य बड़े वाहनों की गहन जांच की। कोहरे के मद्देनज़र वाहनों की फॉग लाइट चेक की गई और जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगे थे, उन्हें तुरंत लगवाया गया।
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सचेत करते हुए कहा कि कोहरे की स्थिति में दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है, ऐसे में फॉग लाइट और रिफ्लेक्टर वाहन की जरूरत ही नहीं, बल्कि सुरक्षा की गारंटी हैं। नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी की गई।
अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। यातायात विभाग ने अपील की कि सभी वाहन चालक सुरक्षित यात्रा के लिए आवश्यक उपकरणों का प्रयोग अवश्य करें और नियमों का पालन करें।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह
