महराजगंज:- श्यामदेउरवां गांव में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान के खलिहान में खड़ा ट्रैक्टर अचानक आग की लपटों में घिर गया। आग कैसे लगी, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। अचानक उठी लपटों ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित किसान दुर्गविजय गुप्ता ने बताया कि वे रात देर तक खेत में बुवाई करने के बाद ट्रैक्टर को रोटावेटर सहित खलिहान में खड़ा कर घर सोने चले गए थे। कुछ देर बाद ही पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाकर बताया कि उनके ट्रैक्टर में आग लग गई है। हतप्रभ किसान जब बाहर दौड़े तो देखा कि ट्रैक्टर का ऊपरी हिस्सा और पिछला टायर पूरी तरह जल चुका था और आग तेजी से फैल रही थी।
गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पानी और मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। हालांकि ट्रैक्टर का महत्वपूर्ण हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है।
किसान ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन हर पहलू की जांच की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर फोरेंसिक टीम भी बुलाने पर विचार किया जाएगा।
घटना के बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं पीड़ित किसान लाखों के नुकसान से व्यथित है और जल्द जांच पूरी कर दोषियों—यदि कोई हो—पर कार्रवाई की मांग कर रहा है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह

