गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतीला गांव निवासी शशिरंजन दुबे को भाजपा ने कांडी मंडल का पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस संबंध में शुक्रवार को जिले में आयोजित महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक में निर्वाची पदाधिकारी अमरदीप यादव, गणेश मिश्रा, चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश केशरी व जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न हुआ। बता दें कि शशिरंजन दुबे को पुनः कांडी मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल व्याप्त है। शशिरंजन दुबे को बधाई देने वालो में ललन पासवान, सिताराम तिवारी, दिनेश पासवान, रामलला दूबे सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं का नाम शामिल है। मंडल अध्यक्ष शशिरंजन दुबे ने मीडिया से वार्तालाप के दौरान कहा कि भाजपा को मजबूत बनाने, पार्टी के विस्तार व कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए पूरी निष्ठा, लगन व मेहनत के साथ कार्य करने के लिए मैं ततपरता के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा।
