संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP:-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया जिले में अपराध नियंत्रण हेतु गया पुलिस द्वारा जिला में कुख्यात अपराधकर्मियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामरी अभियान चलाया जा रहा है। गया जिला के कुख्यात अपराधकर्मियों में शामिल अपराधी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें आमस थानाध्यक्ष, आमस थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। उक्त कुख्यात अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के द्वारा पारंपरिक तथा तकनीकी माध्यमों से आसूचना संकलित कर लगातार छापामारी की जा रही थी। साथ ही उक्त अपराधकर्मी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम के उपर 50,000/-रू० का ईनाम की घोषणा भी कराई गई थी।
इसी क्रम में उक्त विशेष टीम को आसूचना प्राप्त हुई कि जिला के कुख्यात अपराधकर्मियों में शुमार 50,000/-रू0 का ईनामी अपराधकर्मी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी जिला हैदराबाद, थाना मिरचौक में आया हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु विशेष टीम द्वारा जिला हैदराबाद, थाना मिरचौक थानाक्षेत्र अन्तर्गत दबिलपुरा कोमथबारी रोड छापेमारी किया गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़ाए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम, पि० अकबर इमाम, सा० शहबाजपुर, थाना शकुराबाद, जिला जहानाबाद एवं वर्तमान पता सा० दबिलपुरा कोमथबारी रोड, थाना मिरचौक, जिला हैदराबाद, राज्य तेलंगाना बताया। उल्लेखनीय है कि दिनांक-24/07/2024 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि अपराधकर्मी अरमान खान उर्फ अरमानुल्लाह खान उर्फ फोटो खान को शेरघाटी न्यायलय में उपस्थापन हेतु ले गया। उपस्थापन उपरांत अपराधकर्मी फोटो खान को वापस कोर्ट हाजत में ले जा रहा था, उसी बीच कुछ अपराधकर्मी फोटो खान एवं पुलिस कर्मी को जान मारने के नियत से चार-पाँच रांउड फायरिंग कर दिया जिससे कुछ पुलिस कर्मी एवं फोटो खान जख्मी हो गए थे। जिस संबंध में आमस थाना कांड संख्या-233/24, दिनांक 24/07/ 2024, दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था, अनुसंधान के क्रम में पकड़ाए अपराधी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम, की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 14 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी का नाम पता :- सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम,पि० अकबर इमाम, सा० शहबाजपुर, थाना शकुराबाद,जिला जहानाबाद एवं वर्तमान पता सा० दबिलपुरा कोमथबारी रोड, थाना मिरचौक, जिला हैदराबाद, राज्य तेलंगाना।
