ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रोहतास जिले में प्रगति यात्रा पर पहुंचे नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों व लोगों की मांगों का की घोषणा।




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


सासाराम/रोहतास:-आज दिनांक 18-02-2025 दिन बुधवार को रोहतास  जिले में प्रगति यात्रा पर पहुंचे नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों व लोगों की मांगों पर घोषणा किए कि रोहतास प्रखंड अन्तर्गत रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ निर्माण विभाग द्वारा पथ का निर्माण किया जायेगा। इससे देशी एवं विदेशी पर्यटकों को सुविधा होगी। साथ ही लोगों के आर्थिक विकास में गति आयेगी।

संझौली प्रखंड में वाजितपुर में काव नदी पर पथ निर्माण विभाग द्वारा पुल का निर्माण किया जायेगा। इससे वाजीतपुर, चरपुखा, छलकार एवं चवरीया गांव के लोगों को सुविधा होगी तथा इनका अनुमंडल मुख्यालय से दुरी लगभग 71 कि०मी० कम हो जायेगी। वर्त्तमान में इनको प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए नाव का उपयोग करना पड़ता है।

कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ का पथ निर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण किया जायेगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

करगहर–बड़हरी–धर्मपुरा पथ का पथ निर्माण विभाग द्वारा जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण किया जायेगा। सड़क की काफी जर्जर है। इससे बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।

बरांव-जहानाबाद पथ का पथ निर्माण विभाग द्वारा जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण किया जायेगा। सड़क की काफी जर्जर है। इससे बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।

इन्द्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन हाट का निर्माण किया जायेगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

डेहरी में उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा। इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा लोगों को रोजगार मिलेगा।

कोचस में पुराने बस स्टैंड की जगह नये बड़े बस स्टैंड का निर्माण नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जायेगा। पुराना बस स्टैंड में जगह की कमी है जिसके कारण पर्याप्त नागरिक सुविधा उपलब्ध नहीं है। नये बस स्टैंड का निर्माण आवश्यक है।

पुरानी जीटी रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

नोखा-नासरीगंज पथ में सोन नहर पर पथ निर्माण विभाग द्वारा उच्च स्तरीय RCC पुल का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी।


डिहरी-अकोढ़ीगोला-तेतराढ़-राजपुर पथ एवं आयरकोठा-अकोढ़ीगोला-अमरातलाब पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा। साथ ही आयरकोठा-अकोढ़ीगोला- अमरातलाब पथ पर अकोढ़ीगोला बाईपास का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

रोहतास जिले में करगहर डिहरी, दावथ, दिनारा, नासरीगंज, नोखा, नौहट्टा, सूर्यपुरा, शिवसागर एवं चेनारी कुल 10 प्रखंडों में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन तथा काराकाट एवं तिलौथू कुल 02 प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह आवासीय परिसर का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा।

रोहतास जिले के कोचस में आरा-मोहनियाँ पथ पर बाईपास का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post