ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सीएम की प्रगति यात्रा नहीं बल्कि दुर्गति यात्रा है -- राजेन्द्र पासवान.




संजय तिवारी की कलम से .


सासाराम (रोहतास) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुधवार को आयोजित प्रगति यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार प्रदेश सहकारिता विभाग के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र पासवान ने कहा कि सीएम की यह प्रगति यात्रा नहीं बल्कि दुर्गति यात्रा है। शहर के जी टी रोड पर एक भी पेशाब खाना और शौचालय नहीं है। वर्षों पूर्व तकिया बाजार समिती मोड़, रौजा रोड, मवेशी अस्पताल और अन्य जगहों पर बने शौचालय में ताला लगा है।मुख्यमंत्री के आगमन पर भारी भीड़ एकत्र हुई और यत्र तत्र मूत्र विसर्जन करते पाई गई। असल में यह प्रगति नहीं दुर्गति यात्रा है। उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहकारिता विभाग के महासचिव राजेंद्र पासवान ने कहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post