सासाराम:-सासाराम में ग्रामीण चिकित्सक मंच के बैनर तले प्रदेश सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी अशोक पाण्डेय विधायक विजय कुमार मंडल समाजसेवी हिटलर पाण्डेय तथा संरक्षक डॉक्टर आलोक कुमार तिवारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस सम्मेलन सह सम्मान समारोह में बिहार समेत अन्य प्रदेशों से ग्रामीण चिकित्सक शामिल रहे।
सम्मेलन में ग्रामीण चिकित्सक मंच से जुड़ें लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांगे पूरा करने हेतु सरकार से गुहार लगाई।ग्रामीण चिकित्सक मंच एकेएफ के संरक्षक डॉक्टर आलोक कुमार तिवारी ने कहा सरकार ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया,लेकिन अबतक उन्हें बहाल नहीं किया गया।ग्रामीण क्षेत्र में आज़ भी प्राथमिक इलाज ग्रामीण चिकित्सक ही करते हैं।जिससे पीड़ित को तत्काल राहत मिलता है।ऐसे ग्रामीण चिकित्सक को सरकार जल्द बहाल करें।लोगों ने कहा सरकार ग्रामीण चिकित्सकों की मांग पूरी नहीं करती है तो अगामी चुनाव में ग्रामीण चिकित्सक की वोट से चोट देने का कार्य करेंगे।
