झारखंड गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी बीडीओ राकेश सहाय ने बुधवार को डूमरसोता व पतीला पैक्स धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांडी में पैक्स द्वारा धान की खरीदारी शुरू हो गई है। जिसमें 24.50 प्रति किलो की दर से किसानों को कीमत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि बहुत तेजी से दोनों जगहों पर किसानों से धान के खरीदने का काम शुरू हो गया है। अभी कुल तीन किसानों ने अपना धान यहां बेचा है।उम्मीद है कि वास्तविक रूप से लगभग 200 किसान इस वर्ष अपना धान अधिप्राप्ति केंद्र को बेचेंगे।धान अधिप्राप्ति केंद्र द्वारा किसानों को मैसेज भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।मैसेज मिलने के बाद तीन दिनों के अंदर किसान अपना ध्यान पैक्स को उपलब्ध करा देंगे।
इस क्रम में वैसे किसान जो निबंधित हैं यदि धान की खरीद बिक्री करने के क्रम में उन्हें कोई भी परेशानी हो रही है तो इसकी सूचना तत्काल प्रखंड कार्यालय को देंगे। यह प्रखंड प्रशासन की जवाब देही है कि किसानों को कोई भी परेशानी धान बेचने के क्रम में नहीं हो और त्वरित भुगतान उन्हें प्राप्त हो।
