संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती ।
कलवारी - विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम माझा खुर्द में बिना कार्य कराए कागजी खानापूर्ति के आधार पर सरकारी धन निकासी का मामला सामने आया है। ग्राम निवासी ओमकार पुत्र रंगीलाल ने जिलाधिकारी बस्ती को प्रार्थनापत्र देकर ग्राम प्रधान पर फर्जीवाड़ा कर सरकारी धन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।
प्रार्थनापत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत की कार्ययोजना में कई ऐसे कार्य दर्ज हैं जिन्हें कागजों में पूर्ण दिखाया गया है, जबकि मौके पर कोई भी निर्माण या सुधार कार्य नहीं किया गया। आरोप है कि हरिलाल के चक से लक्ष्मी के चक तक चकबंध भूमि सुधार, इरफान के खेत से जयप्रकाश के खेत तक चकबंध भूमि सुधार, तथा बबलू के चक से मिते के चक तक चकबंध भूमि सुधार के नाम पर केवल नुमाइशी फोटो तैयार किए गए हैं। जबकि मौके पर जहां चकबंध दिखाया जा रहा है उस स्थान पर गेंहू बोया गया है। ऐसे में बिना कार्य कराए हाजिरी लगाए जाने, कार्य स्वीकृति किए जाने और स्थलीय निरीक्षण न किए जाने को लेकर प्रधान से लगायत ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी भी जिम्मेदार हैं।
ओमकार का कहना है कि प्रधान द्वारा अपने परिजनों एवं सहयोगियों को मजदूर दिखाते हुए श्रमकार्ड जारी कराए गए और फर्जी उपस्थिति दर्ज कर सरकारी धन आहरित किया गया। प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया गया है कि कुछ व्यक्तियों को कड़ाही हाथ में लेकर फोटो खिंचवाया गया, जबकि वे कभी भी किसी प्रकार का श्रम कार्य नहीं करते। अपलोड फोटो में नाबालिग बच्चे का भी फावड़े के साथ फोटो दर्शाया गया है।
आवेदक ने जिलाधिकारी से सभी कार्यों की स्थलीय जांच कराए जाने एवं जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की मांग की है, ताकि सरकारी धन के अनियमित एवं फर्जी आहरण को रोका जा सके।
ग्रामवासियों में इस मामले को लेकर नाराजगी व्याप्त है और लोगों ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र जांच की मांग की है। जिला प्रशासन की ओर से मामले पर क्या कदम उठाए जाते हैं, यह देखने वाली बात होगी।

