विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि के रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- पलामू रेहला स्थित एम के ऑटोमोबाइल बजाज शो - रुम में मंगलवार को न्यू पल्सर एन 160 गोल्ड यूएसडी फ़ोकर्स सिंगल सिट के साथ लॉन्च किया गया.मोटरसाइकल का लॉन्चिंग जिला पार्षद विजय रविदास,रेहला एसबीआई के शाखा प्रबंधक बैजनाथ सिंह,प्रशांत सिंहा,अमृत श्रीवास्तव,मुखिया राधा कृष्ण साव व किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से किया.शो रुम के प्रोपराइटर गोपाल राम ने बताया कि न्यू पल्सर का यह मॉडल डबल व सिंगल सिट साथ,स्मार्ट लुक व गोल्डन कलर के साथ उपलब्ध है।तत्काल इस मोटरसाइकल को 9999 में बुक किया जा रहा है।वैसे इसका पूरा कीमत एक लाख 25 हजार रुपए है।उन्होंने दावा किया कि बजाज पल्सर देश के युवाओं की पहली पसंद बन चुका है.आज देश के दो करोड़ युवाओं हाथों में बजाज पल्सर मोटरसाइकल है।मौके पर कई लोग मौजूद थे।
