ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पलामू- पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पांकी थाना क्षेत्र के वन भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को बिनस्ट किया गया।



विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि के रिपोर्ट।

  एटीएच न्यूज़ 11:- पलामू जिले के अफीम के खेती के विरुद्ध में सघन अभियान चलाया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर पांकी थाना एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थल पर कार्रवाई करते हुए लगभग 05 एकड़ वन भूमि में लगी अवैध अफीम की फसल को शुरुआती अवस्था में ही ट्रैक्टर में रोटावेटर चलाकर पूर्ण रूप से विनष्ट किया गया।


उक्त विनष्टीकरण अभियान में पांकी थाना के पदाधिकारी पु0अ0नि गोपाल कुमार राय, स0अ0नि मृत्युंजय महतो, स0अ0नि सुनील सुभाष भेंगरा, पांकी थाना एवं ताल पिकेट के जवानों के साथ-साथ वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से शामिल रही।


इस अवैध अफीम की खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। नाम-पता सत्यापन उपरांत वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के अंतर्गत वन वाद दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस एवं वन विभाग द्वारा आगे भी अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post