गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी-केतार मुख्य सड़क पर डुमरसोता गांव के समीप ढबरिया कब्रिस्तान के पास स्थित तीखा मोड़ को सीधा करने की मांग पर सड़क परिवहन मंत्री ने संज्ञान लेते हुए गढ़वा डीसी को आवश्यक निर्देश दिया है। इस बाबत दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव सह युवा समाजसेवी शशांक शेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर सड़क को सीधा करने की मांग किया है। शशांक ने बताया कि उक्त मोड़ कई दुर्घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पिछले कई सालों में लगातार वहां लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। तीखा मोड़ के कारण हर साल कई लोगों की जान तक चली जाती है।
उक्त मांग पर झारखंड सरकार के सड़क परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ न आग्रह पर त्वरित करवाई करते हुए गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को उचित निर्देश दिया है। स्थानीय निर्मल विश्वकर्मा, लक्ष्मण राम, अरविंद मेहता, गुड्डू मेहता आदि ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर विभाग ने आवश्यक निर्देशित बोर्ड या रेडियम लाइट नहीं लगाया है। रात को अक्सर तीखे मोड़ पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सोमवार देर रात एक बोलेरो उस मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि किसी को कोई हताहत नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर चेतावनी संकेतक, स्पीड ब्रेकर, रेलिंग, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य सुरक्षा इंतजाम किए जाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं।
मंत्री के हस्तक्षेप के बाद क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही इस खतरनाक मोड़ पर ठोस कार्रवाई होगी और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।
