ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

15वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स और मैराथन चैंपियनशिप एवं एम सी एस आर एथलेटिक्स एसोसिएशन गया में बिहार/ झारखंड से 5 जूनियर और सीनियर लड़कियों हुआ चयन।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- एम सी एस आर एथलेटिक्स एसोसिएशन गया बिहार 15वीं ओपन राष्ट्रीय चैंपियनशिप एथलेटिक्स इवेंट खेल 100/400/800/1600 मीटर और मैराथन 2/5/10 किमी शाउटपुट जेवलिन थ्रो ऊंची कूद लंबी कूद खेल 9 और 10 मार्च 2025 बिहार गया बांके बाजार गांधी स्टेडियम में भाग लेने वाले खिलाड़ी झारखंड से जूनियर पलामू जिला विश्रामपुर ब्लॉक से  लालगढ़ हाई स्कूल ज्योति  कुमारी रानी कुमारी रामानुज हाई स्कूल करीना कुमारी उंटारी रोड ब्लॉक चारचार्य मध्य विद्यालय अंशिका कुमारी सीनियर जमशेदपुर टेल्को अनुपमा कुमारी ने हिसा लिया है ये खिलाड़ी ये खिलाड़ी परफेक्ट स्पोर्ट एकाडमी  मैं अपनी प्रैक्टिस करते हैं पी एस ए डायरेक्टर डॉ. अज्जो हसन सिद्दीकी ने बताया कि 2024-25 में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया क्रॉस कंट्री में स्टेट चैंपियनशिप जमशेदपुर ये सभी खिलाड़ी हिसा लिया था . आज इस ओपन नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 8 राज्यों के 540 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। खेल का ओपन शेरघाटी डीएसपी दीपक कुमार झारखंड महासचिव युवा खेल शिक्षा महासंघ डॉ अज्जो हसन सिद्दीकी कांग्रेस प्रदेश सचिव अयूब खान एसोसिएशन के अध्यक्ष चंदन कुमार ने मिलकर किया/इस खेल योजना में भोजन का योजना एसोसिएशन के सदस्य ओम प्रकाश का सहयोग राहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post