ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डेहरी में एनीकट पार्क एवं गोरिया में होम स्टे ईको पर्यटन का मंत्री ने किया शिलान्यास।






रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


डिहरी ऑन सोन /रोहतास :-आज दिनांक 09-03-2025 दिन रविवार को जिले के डेहरी एनीकट में एनीकट पार्क के विकास एवं सौंदर्यीकरण और कैमूर पहाड़ी पर स्थित गोरिया गांव में होम स्टे ईको पर्यटन में आधारभूत संरचना निर्माण कार्य योजना का शिलान्यास रविवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार ने किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाएगी। कहा कि एनीकट पार्क का उन्नयन कार्य न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षक स्थल बनेगा। हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर चलना होगा, तभी हम एक सतत भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि एनीकट पार्क का विकास एवं सौंदर्यीकरण करीब 9.9 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस योजना की समाप्ति वर्ष 2025-26 निर्धारित है। जबकि होम स्टे, गोरिया, ईको पर्यटन में आधारभूत संरचना निर्माण कार्य लगभग 3.8 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इस योजना की समाप्ति वर्ष 2025-26 निर्धारित है। होम स्टे के लिए बाउंड्री और फेन्सिंग, मुख्य द्वार और नाका, मिट्टी का काम, रास्ता और हार्डस्केप, जियोडेसिक डोम टेंट कैंपस लाइटिंग, सोलर ट्री स्टोर रूम, गार्ड रूम, डीप बोरवेल सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। 

कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (HoFF), बिहार प्रभात कुमार गुप्ता, निदेशक परिस्थितिकी एवं पर्यावरण पटना अभय कुमार, वन संरक्षक, वन्य प्राणी अंचल पटना सत्यजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं वनकर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post