ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

होली पर्व 2025 के अवसर पर 'जागरूकता सह अपराध नियंत्रण टीम को किया गया रवाना।



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-09/03/2025 को होली पर्व 2025 के अवसर पर यात्रियों को नशाखुरानी, साईबर अपराध एवं अन्य अपराधों के प्रति जागरूक करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु रेल पुलिस पटना के नेतृत्व में दो जागरूकता-सह अपराध नियंत्रण टीम का गठन किया गया। रेल पुलिस अधीक्षक, पठना, अपर पुलिस अधीक्षक (मु०), रेल पटना, रेल पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी), पटना, प्रभारी, परिचारी प्रवर रेल पटना एवं रेल वाजाध्यक्ष पटना जं० के उपस्थिति में रेलवे स्टेशन पटना जं० से डी०डी०यू० के लिये दोनो जागरूकता-सह अपराध नियंत्रण टीम को स्वाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा होली पर्व के अवसर पर बिहार के तरफ आने वाले यात्रियों को नशाखुरानी साईबर अपराध चोरी एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध जागरूक किया जायेगा एवं अपराय नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्य करेगें। उक्त टीम के द्वारा सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध कार्य किया जायेगा। उक्त टीम को सभी प्रकार के उपकरण यथा Whaler, टॉर्च, पम्पलेट आदि से लैश किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post