ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर 130 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।


ATHNEWS11 GROUP :- दिनांक-15/12/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाईकिल से एक व्यक्ति के द्वारा अवैध आर्म्स का परिवहन किया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधिक्षक विधि-व्यवस्था, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें चंदौती थानाध्यक्ष, चंदौती थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा एस०टी०एफ० बोधगया को शामिल किया गया। उक्त विशेष गठित टीम के द्वारा SPDPCL, चंदौती के पास वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया गया। इसी दौरान मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल घुमाकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर व्यक्ति को मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति नें अपना नाम पता दिलीप कुमार,पि० सच्चिदानंद शर्मा, सा० गैनी खुदवां, थाना खुदवा, जिला औरंगाबाद बताया। मोटरसाईकिल निबंधनसंख्या-BR-02-AV-5970 का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से 02 मोबाईल तथा मोटरसाईकिल के टूल बॉक्स से 130 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति से उक्त आर्म्स के संबंध में पुछ-ताछ करने पर बताया कि वे एक व्यक्ति से 40,000/- रूपया में कारतुस खरीदकर कोंच थानान्तर्गत एक व्यक्ति को देने जा रहे थे। इस संबंध में चंदौती थाना कांड सं0-473/24, दिनांक-15/12/2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

अन्य अभियुक्तों का गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पता।

 दिलीप कुमार,पि० सच्चिदानंद शर्मा, सा० गैनी खुदवां, थाना खुदवा, जिला औरंगाबाद। दिलीप कुमार का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार कोतवाली थाना कांड संख्या-377/13, दिनांक-29/09/2013, धारा 412 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 16/23/39 यू०पी०ए० एक्ट। जम्होर (औरंगाबाद) थाना कांड संख्या-205/24, दिनांक-29/10/2024, धारा-338/336(3) /340(2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट। सदर मेसरा (रॉची) थाना कांड संख्या-344/22, दिनांक 30/07/2022, धारा-25 (1-बी) / 25/(6)/(7)/26/29/35 आर्म्स एक्ट।


थानाध्यक्ष कोंच थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मनोहरपुर में एक व्यक्ति शराब के नशे में एक अवैध हथियार दिखाकर लोगों को धमका रहा है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कोंच थानाध्यक्ष एवं कोंच थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी ग्राम मनोहरपुर उक्त व्यक्ति के घर के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्त्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता राम ईश्वर कुमार उर्फ गया यादव, पि० स्व० सुरेन्द्र यादव, सा० मनोहरपुर, थाना कोंच, जिला गया बताया। तत्पश्चात् पकड़ाए व्यक्ति के घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में घर के छत पर कद्दू के लत्ती में छुपा कर रखा हुआ एक देशी क‌ट्टा बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति से बरामद आर्म्स के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोंच थाना लाया गया। पकड़ाए व्यक्ति का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई।इस संबंध में कोंच थाना कांड सं0-521/24, दिनांक-16/12/2024, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं 37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम  पता।

राम ईश्वर कुमार उर्फ गया यादव,पि० स्व० सुरेन्द्र यादव, सा० मनोहरपुर, थाना कोंच, जिला गया।

राम ईश्वर कुमार उर्फ गया यादव का अपराधिक इतिहास :-

कोंच थाना कांड संख्या-35/24, दिनांक 17/01/2024 धारा 447/427/385/34 भा०द०वि० कोंच थाना कांड संख्या-458/24, दिनांक 22/10/24, धारा-191(2)/190/126(2)/115(2)/

132/303(2)/317(2)/121(1)/121(2)/109/352 बी०एन०एस० कोंच थाना कांड संख्या-544/22, दिनांक-19/11/2022, धारा-341/342/323/379/427/34 भा०द०व

Post a Comment

Previous Post Next Post