ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

25 वें मानस महायज्ञ का होगा भव्य आयोजन विधायक नरेश प्रसाद सिंह।




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में मानस महायज्ञ की रजत जयंती को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने की। इस मौके पर 25वें मानस महायज्ञ को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में उपस्थित समिति के सभी कोटि के सदस्य एवं श्रद्धालु आम जनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संविधान ने कहा कि सतबहिनी भगवती के आशीर्वाद एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के अथक परिश्रम से मैं विधायक बना हूं। लिहाजा सतबहिनी झरना तीर्थ का सर्वोत्तमुखी सर्वांगीण विकास किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि यह झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्र में नंबर एक क्षेत्र होगा। हालांकि अभी व्यवस्था में लगी हुई जंग को छुड़ाने में लगे हैं। अभी तक उन्होंने सात में से पांच प्रखंडों में बैठक करके अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अच्छी तरह से समझा दिया है कि किसी भी कीमत पर गरीब गुरबों को कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। आय, निवास, जाति, जन्म मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों के साथ सभी तरह के पेंशन एवं पीएम आवास तथा अबुआ आवास में रिश्वतखोरी वे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए कानून सम्मत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मुझे बाध्य नहीं करें। उन्होंने कहा  कि उनके स्वागत के लिए ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। आप आम जनता का स्वागत करें। प्रखंड से लेकर अंचल कार्यालय एवं थाना में आम लोगों के साथ आदर पूर्वक व्यवहार करें एवं बिना दौड़ाए उनका काम तुरंत करें। सोमवार को पलामू डीसी के साथ उनकी बैठक है। जिनसे स्पष्ट पूछना है कि कार्यालय में व्याप्त घूसखोरी को आप समाप्त करेंगे या विधानसभा में मुझे सवाल उठाना पड़ेगा। आशा करता हूं कि इसमें सुधार होगा और मुझे इस मुद्दे को विधानसभा में नहीं उठाना पड़ेगा। बैठक के पहले विधायक के लिए कुर्सी लगाई गई थी। जिस पर बैठने उन्होंने इन्कार करते हुए कहा कि मैं जो पहले था अभी भी वही हूं। लिहाजा मैं जनता के साथ फर्श पर बैठूंगा। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें मात्र दो महीने का समय दें। इस बीच में उन्हें परेशान नहीं करें। थोड़ा व्यवस्था सुधारने के लिए उन्हें समय दे दें। उसके बाद विकास की गाड़ी विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जेट स्पीड से दौड़ेगी। इस मौके पर मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष समिति के तत्वावधान में होने वाले मानस महायज्ञ की रजत जयंती वर्ष है। इसी हिसाब से 25वें मानस महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि विद्या कुंड अयोध्या धाम के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री प्रेम शंकर दास जी महाराज के नेतृत्व में इस यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जबकि औरंगाबाद के पंडित श्याम बिहारी वैद्य यज्ञाचार्य होंगे। वही श्रीधाम वृंदावन के पंडित विनोद गौरव शास्त्री संगीतमय पाठ के मानस आचार्य होंगे। कार्यक्रम के अनुसार 13 फरवरी 2025 को सतबहिनी झरना तीर्थ की विराट कलश यात्रा निकाली जाएगी। 14 फरवरी को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं मंत्र शक्ति से अग्नि प्राकट्य के साथ महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा। 14 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक भारत के कई विशिष्ट मंचों से पधारने वाले विद्वान प्रवचन कर्ताओं का प्रवचन होगा। प्रवचन का कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक चलेगा। जबकि 23 फरवरी को महायज्ञ की महापुर्णाहुति का भंडारा एवं संत विद्वानों तथा साधु महात्माओं की विदाई होगी। सचिव ने इस वर्ष के प्रवचनकर्ताओं की सूची जारी करते हुए कहा कि अयोध्या धाम के महामंडलेश्वर श्री प्रेम शंकर दास जी महाराज, अयोध्या के ही बाल व्यास श्री अवधेंद्रप्रपन्नाचार्य जी महाराज, चित्रकूट की मानस विदुषी श्रीमती राजकुमारी जी एवं गुप्त काशी के मानस आचार्य सौरभ कुमार भारद्वाज के द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post