ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जमीन बैनामे के नाम पर युवक से 16 लाख की हुई ठगी, इस मामले में कप्तानगंज पुलिस ने लिया संज्ञान .




थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट 


ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :- जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में जमीन का बैनामा करने के नाम पर एक व्यक्ति से 16 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। मामले में न्यायालय के आदेश पर थाने में दो नामजद लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।


मामले में गौरा गांव निवासी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने अलग - अलग तारीखों में 16 लाख रुपये देकर नगर थाना क्षेत्र के गुनाजोत गांव निवासी वेदप्रकाश मिश्र पुत्र चन्द्रदेव से जमीन का बैनामा कराने के लिए इकरारनामा की बात की थी। कुछ समय बाद उनको पता चला कि आरोपित ने अन्य लोगों के नाम उसी भूमि का इकरारनामा कर दिया और उनके 16 लाख रुपये हड़प लिए।

  मामले की शिकायत सुनील ने थाने में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत दी, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः सुनील ने न्यायालय का सहारा लिया।


मामले में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक कुमार दुबे ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दो आरोपितों के विरुद्ध जालसाजी कर धन हड़पने व बैंक में कूटरचित हस्ताक्षर करके बैंक आफ महाराष्ट्रा शाखा गौरा कप्तानगंज में अवैध रूप से रुपये के लेनदेन करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल उपनिरीक्षक रवीन्द्र यादव के द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post