थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट .
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-जनपद के छावनी थाना अंतर्गत चौकड़ी टोल प्लाजा के निकट मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे अयोध्या गोरखपुर लेन पर गोरखपुर डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर अपने आगे चल रही पिकअप में जोरदार ठोकर मार दिया, जिसकी टक्कर से पिकअप सवार खलासी की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अयोध्या के आशापुर, देवकाली बाईपास, थाना कोतवाली निवासी पिकअप वाहन में सवार खलासी सनी यादव पुत्र झल्लू यादव को गंभीर चोटें आई व चालक लालू यादव पुत्र राम जन्म यादव घायल हो गए। मौके पर पहुंची छावनी पुलिस नें सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने खलासी सनी यादव पुत्र झल्लू यादव को मृत घोषित कर दिया।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
