ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

36 घंटे के अन्दर अपहृत बालक सकुशल बरामद एवं इस घटना में शामिल चार अपराध कर्मी गिरफ्तार।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP :-दिनांक-08/12/2024 को वादिनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि घर से कुछ ही दूरी पर एक आहर से मछली निकाला जा रहा था, जिसे देखने इनका पुत्र गया हुआ था। काफी देर हो जाने के बाद भी जब घर वापस नहीं लौटा तो काफी खोजबीन करने पर पता चला कि दो अज्ञात व्यक्ति इनके पुत्र को मोटरसाईकिल पर बैठाकर चला गया है। इस संबंध में इमामगंज थाना कांड संख्या-325/24, दिनांक 08/12/2024, धारा-317 (2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए अपहृत बालक के सकुशल बरामदगी एवं इस काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें, इमामगंज थानाध्यक्ष, साहैल थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना एवं डायल-112 इमामगंज के पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। उक्त गठीत विशेष टीम के द्वारा सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर ग्राम बरडीह में छापामारी किया गया तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति  01. अनुज कुमार,पि० अर्जुन पासवान, सा० नारायणपुर, थाना मैगरा, जिला गया बताया तथा विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से एक कीपैड मोबाईल फोन बरामद हुआ। पकड़ाये अभियुक्त अनुज कुमार ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की बताया कि इस घटना में शामिल मेरे अन्य साथी अपहृत बालक को अपने साथ झारखंड राज्य लेकर चले गए है। पकड़ाए अभियुक्त के निशानदेही पर  गया पुलिस की विशेष टीम के द्वारा पलामु झारखंड के मनातु थाना ग्राम बिचकिला, पदमा के पास एक नवनिर्मित मकान में छापामारी कर तीनों लड़कों को पकड़ा गया पकड़ाए तीनों लड़कों से नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता 02. सौरभ कुमार, पि० विजय यादव, 03. अवध कुमार,पि० सुरेन्द्र गंजु, दोनों सा० फलेन्दा एघारा, थाना प्रतापुर, जिला चतरा, 04. पिन्टु कुमार, पि० संदीप कुमार, सा० दुधमटिया, थाना सोहैल, जिला गया। बताया। पकड़ाए तीनों लड़कों का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01. सौरभ कुमार के पास से 03 स्मार्ट मोबाईल फोन, 02. अवध कुमार के पास से 01 स्मार्ट मोबाईल फोन तथा 03. पिन्टु कुमार के पास 01 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद हुआ।  नवनिर्मित मकान की तलाशी लिया गया तलाशी में अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया तथा उक्त मकान से घटना में प्रयोग किए गए अपाची मोटरसाईकिल निबंधन संख्या-JH-03-AD-7547 को भी बरामद किया गया। पकड़ाए सभी अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताए कि इनलोगों ने फिरौती के लिए उक्त बालक का अपहरण किया था। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। इस घटना में गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। 


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  पता :-

 अनुज कुमार,पि० अर्जुन पासवान, सा० नारायणपुर, थाना मैगरा, जिला गया

सौरभ कुमार,पि० विजय यादव,अवध कुमार, पि० सुरेन्द्र गंजु, दोनों सा० सा० फलेन्दा एघारा, थाना प्रतापुर, जिला चतरा,पिन्टु कुमार, पि० संदीप कुमार, सा० दुधमटिया, थाना सोहैल, दोनों जिला गया।

बरामद सामान :- मोटरसाईकिल -1

 मोबाईल- 06


अवैध आर्म्स का सप्लार व्यक्तिआर्म्स एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार 



ATHNEWS 11 GROUP 

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुर लगातार छापामारी अभियान चल  रहा है। इसी क्रम में दिनांक 08/12/2024 को थानाध्यक्ष इमामगंज को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर अवैध हथियार के साथ कोठी से इमामगंज की तरफ आ रहा है। प्राप्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रखंड कार्यालय इमामगंज के सामने स्थित मुख्य सड़क के पास पहुँचे तो देखे की एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्ति जो कोठी की तरफ से आ रहा था, पुलिस को देखकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर एक व्यक्ति को मोटरसाईकिल के साथ पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति अंधेरा एवं जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम पता अमीष कुमार पि० स्व० मनोज प्रसाद, सा० चपरी रानीगंज, थाना इमामगंज, जिला गया बताया। पकड़ाए व्यक्ति का विधिवत तलाशी उक्त व्यक्ति के कमर से 01 रिवाल्वर तथा 01 मोबाईल बरामद हुआ। पकड़ाये व्यक्ति से पुछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर इमामगंज थाना लाया गया। इस संबंध में इमामगंज थाना कांड सं0-326/24, दिनांक-08/12/2024, धारा-25 (1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पता।

अमीष कुमार पि० स्व० मनोज प्रसाद, सा० चपरी रानीगंज, थाना इमामगंज, जिला गया।

बरामद सामान :-

रिवाल्वर - 01

मोबाईल- 01

मोटरसाईकिल 01

Post a Comment

Previous Post Next Post