थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कटया पंडित ग्राम में मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे अज्ञात कारणों से रिहायशी घर में आग लग गई। उक्त आग विकराल रूप धारण करते हुए केराऊ यादव पुत्र रामबली तथा रमेश कनौजिया पुत्र रामनरेश के घर को जलाकर स्वाहा कर दिया।
पीड़ितों के अनुसार घर में रखा हुआ अनाज, भूसा, कपड़ा, बिस्तर व बर्तन सहित एवं अन्य गृहोपयोगी वस्तुएं जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील गौड़ नें अग्नि शमन दल के साथ आग बुझाने में मदद किया। आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल को दे दिया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे में एक बछिया जलकर घायल हुई है।
Tags
#BIHAR NEWS
#CRIME
#e-News
#EDUCATION
#JHARKHAND
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#SPORTS
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
