रोहतास जिला ब्यूरो अंगद जी पाठक रिपोर्ट।।
जमुहार/रोहतास:-आज दिनांक 09-12-2024 दिन सोमवार राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं बिहार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर रोहतास जिले के डालमियानगर में बहु प्रतिक्षित रेल बैगन मरम्मत कारखाना शुरू करने की मांग की है। मौके पर बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह मौजूद थे।
मांग पत्र में पूर्व सांसद ने कहा है कि विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में लिखे जाने के बाद यह आश्वासन मिली था कि कार्य आरंभ कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। जनहित में डालमियानगर में रेल वैगन मरम्मत कारखाना शुरू होना चाहिए। इससे उद्योग क्षेत्र में रौनक आएगी और हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। रेल मंत्री ने इसको लेकर आश्वासन दिया है।
