संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को सूचना प्राप्त हुई कि मिपुनजय कुमार उर्फ सन्नी सिंह एवं उसके सहयोगियों द्वारा इमामगंज थाना अन्तर्गत रानीगंज बाजार स्थित एक दूकान को लूटने की योजना बना रहे है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमे इमामगंज थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी, तकनीकी शाखा, गया एवं एस०टी०एफ० के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मियो का सत्यापन के बाद पता चला की अपराधकर्मी पकड़ी गुड़िया के पास डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है। गठित टीम के द्वारा पकड़ी गुड़िया पहुँचकर छापेमारी की गई तो पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे। सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर चार व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़ाए व्यक्तियों का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. मिपुनजय कुमार उर्फ सन्नी सिंह, पिता अनिरूद्ध सिंह, सा० बसडीहा, थाना देव, जिला औरंगाबाद 02. प्रकाश कुमार, पिता कन्हाई प्रसाद, सा० गुमटी नम्बर 01 दुल्हिनगंज, थाना कोतवाली, जिला गया 03. अजय कुमार, पिता भरत प्रसाद सिंह, सा० बिन्धवारा, थाना कासिमबाजार, जिला मुंगेर 04. रविरंजन कुमार, पिता विजय प्रसाद, सा० मदसारी, थाना इमामगंज, जिला गया बताया।
पकड़ाए व्यक्तियों का विधिवत तलाशी लिया गया तो (01) मिपुनजय कुमार उर्फ सन्नी सिंह के पहने पैन्ट के दाहिने पॉकेट से विवो कंपनी का मोबाईल (02) प्रकाश कुमार के पैन्ट के दाहिने पॉकेट से विवो कंपनी का एक मोबाईल (03) अजय कुमार के पैन्ट के दाहिने पॉकेट से सैमसंग कंपनी का एक मोबाईल तथा एक आईटेल कंपनी का कीपेड बटन वाला मोबाईल बरामद किया गया।
पकड़ाए अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताए कि रानीगंज बाजार स्थित प्रेम ज्वेलर्स, सोना चाँदी के दुकान में लूट पाट करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से एकत्रित हुए थे।
इस संबंध में इमामगंज थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पता।
मिपुनजय कुमार उर्फ सन्नी सिंह, पिता अनिरूद्ध सिंह, सा० बसडीहा, थाना देव, जिला औरंगाबाद, प्रकाश कुमार, पिता कन्हाई प्रसाद, सा० गुमटी नम्बर 01 दुल्हिनगंज, थाना कोतवाली, जिला गया,अजय कुमार, पिता भरत प्रसाद सिंह, सा० बिन्धवारा, थाना कासिमबाजार, जिला मुंगेर रविरंजन कुमार, पिता विजय प्रसाद, सा० मदसारी, थाना इमामगंज, जिला गया।