ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ट्रक सहित 620.625 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार-अनुमंडल पदाधिकारी .





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11GROUP :- दिनांक-08/01/2025 को गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बहेरा थानान्तर्गत एन0एच0-99 से शराब का परिवहन किया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-01 एवं बहेरा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष, बहेरा थाना के द्वारा बहेरा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा थाना गेट के सामने एन०एच०-99 पर वाहन जाँच प्रारम्भ किया गया। जाँच के क्रम में एक ट्रक को रूकने का इशारा किया गया तो उक्त वाहन चालक गाड़ी ओवर स्पीड कर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर धिरजा पुल के पास उक्त ट्रक के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम व पता 01.गणेश यादव, पि० स्व० सगुनी यादव 02. पिंटु कुमार, पि० उदय यादव, दोनों सा० काजीपुर टाली, थाना जहानाबाद, जिला जहानाबाद बताया। पकड़ाये व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में गणेश यादव के पॉकेट से एक कीपैड फोन एवं पिन्टु कुमार के पॉकेट से एक स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किया गया।


तत्पश्चात् ट्रक निबंधन संख्या-BR-25-G-6403 का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में ट्रक के डाला में बने तहखाने अदृश्य रूप से बनाए गए बॉक्स से किंगफिशर कंपनी का 03 कार्टुन प्रत्येक में 500ml का 24 केन, कुल 72 केन, मात्रा 36 लीटर (02) ब्लैक बाय कंपनी का 01 कार्टुन प्रत्येक में 750ml का 12 बोतल, कुल 12 बोतल, मात्रा 09 लीटर (03) ब्लैक बाय कंपनी का 01 कार्टुन जिसमें 375ml का 23 बोतल, मात्रा 8.625 लीटर (04) मैजिक मोमेंट कंपनी का 01 कार्टून जिसमें 375 ml का 23 बोतल, मात्रा 09 लीटर (05) रोयल चैलेंज कंपनी का 04 कार्टुन प्रत्येक में 375ml का 24 बोतल, कुल 96 बोतल, मात्रा 36 लीटर (06) स्ट्रींग रिर्जव कंपनी का 02 कार्टून प्रत्येक में 75 ml का 24 केन, कुल मात्रा 18 लीटर (07) रोयल स्टेज कंपनी का 07 कार्टुन प्रत्येक में 375ml का 24 बोतल कुल 168 बोतल जिसमें कुल मात्रा 63 लीटर (08) रोयल स्टेज कंपनी का 01 कार्टुन जिसमें 375ml का 24 बोतल, मात्रा 09 लीटर (09) रोयल स्टेज कंपनी का 11 कार्टुन प्रत्येक में 750ml का 12 बोतल कुल 132 बोतल, मात्रा 99 लीटर (10) रोयल स्टेज कंपनी का 02 कार्टुन प्रत्येक में 750ml का 12 बोतल, कुल 24 बोतल, मात्रा 18 लीटर (11) इम्पेरियर ब्लू कंपनी का 13 कार्टुन प्रत्येक में 750ml का 12 बोतल, कुल 156 बोतल, मात्रा 117 लीटर (12) इम्पेरियर ब्लू कंपनी का 20 कार्टून प्रत्येक में 75ml का 12 बोतल, कुल 240 बोतल, मात्रा 180 लीटर (13) इम्पेरियर ब्लू कंपनी का 02 कार्टून प्रत्येक में 750ml का 12 बोतल, कुल 24 बोतल, मात्रा 18 लीटर, कुल मात्रा-620.625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में बहेरा थाना कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

 इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता। गणेश यादव, पि० स्व० सगुनी यादव, सा० काजीपुर टाली, थाना जहानाबाद, जिला जहानाबाद, पिंटु कुमार,पि० उदय यादव, दोनों सा० काजीपुर टाली, थाना जहानाबाद, जिला जहानाबाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post