ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पतीला पंचायत के नवडीहवा टोला के दर्जनों युवकों ने कुछ ऐसा किया काम हर तरफ होने लगा चर्चा।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के पतीला पंचायत अंतर्गत चोका गाँव के नवडीहवा टोला के युवकों ने सड़क पर पानी बहता देख टोले के दर्जनों युवकों ने स्वंय से लगभग 200 फीट लम्बा नाली खोद डाली।उक्त टोले के युवक दिलीप कुमार शर्मा, अजय विश्वकर्मा, कमलेश चन्द्रवँशी, प्रकाश मेहता,नवीन कुमार,विनोद मेहता ,अमित मेहता,सुरेन्द्र पासवान, विशाल कुमार सहित कई अन्य ने बताया कि चोका गाँव के नवडीहवा टोला में नाली नही होने के कारण वर्षा का पामी सड़कों पर बह रहा है ज8स करन सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है ।उक्त समस्या को आज तक किसी ने भी निदान नही खोज सका ।टोले के लोगों को सड़क से गुजरना मुश्किल भरा था।थक हार कर गाँव के नवयुवकों ने नाली खोदने का निर्णय लिया जिसके बाद दर्जनों युवकों ने हाथ में कुदाल व फावड़ा लेकर नाली निर्माण करने के लिए निकल पड़े।सभी ने बताया कि हमलोगों ने लगभग 200 फीट लम्बी नाली खोदकर बना दिया।अब नाली  की खुदाई हो जाने से अब सड़कों पर कीचड़ नही होता।इस काम को लेकर गाँव के लोगों के बीच खुशी व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post