ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल में हुई जबरदस्त भिड़ंत,उसके बाद क्या हुआ? पढ़े खबर विस्तार से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के माध्यम थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी - मझिआंव मुख्य पथ पर कांडी पावर ग्रिड के समीप सोमवार की मध्य रात्रि स्वराज ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया। जहां पर उपस्थित डॉक्टर वीर प्रताप सिंह के द्वारा अभिषेक पासवान उम्र 22 वर्ष मुकेश शर्मा उम्र 24 वर्ष को प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर ने बताया कि सर में गंभीर चोट होने के कारण बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक का स्थिति काफी गंभीर था। साथ ही डॉक्टर वीर प्रताप सिंह ने बताया कि लोग नशा कर रखे थे ,और जो उनका दोस्त थे वह भी नशे में थे। उन लोगों के द्वारा पिता का नाम नहीं बताया जा सका। गार्जियन के नाम की जगह सोनू कुमार का नाम दिया गया है जो अस्पताल लेकर आया था।


प्राप्त जानकारी  के अनुसार स्वराज ट्रैक्टर लमारी की ओर से आ रहा था और मोटरसाइकिल सवार कांडी की ओर से लमारी की ओर जा रहे थे इस दौरान पावर गिरिडीह के समीप जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार अभिषेक पासवान पिता शिवनाथ पासवान ग्राम डुमरसोता एवं मुकेश शर्मा पिता प्रभु शर्मा भीतवा, डुमरसोता निवासी बुरी तरह घायल हो गए और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं अभिषेक कुमार गम को गढ़वा से रांची रेफर कर दिया गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार स्वराज ट्रैक्टर कोरगांई गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह का ट्रैक्टर बताया गया।  वहीं घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अशफाक आलम ने बताया कि देर रात मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर में दुर्घटना हुआ है। दोनों वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया है। अभी किसी के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलते ही कार्रवाई किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post