संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-दिनांक-07/04/2025 को राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा रेलवे स्टेशन पटना जं० पर मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चचैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अन्य अपराधों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में पटना जं० के प्लेटफार्म सं०0-01 के पश्चिमी छोर पर चोर-चोर के आवाज पर 03 व्यक्ति को भागते हुए देखा गया। संदेह के आधार पर उक्त तीनों व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्तियों से पुछताछ के कम में क्रमशः अपना नाम-01. मो० सलाउद्यीन उम्र करीब 20 वर्ष, पि०-दीपक कुमार, सा०-कमला नेहरूनगर, धाना कोतवाली, जिला-पटना, 02. मो० अकबर, उम्र करीब 22 वर्ष पि०-मो० मुकीम बख्खो, सा०-कमला नेहरुनगर थाना कोतवाली, जिला-पटना तथा 03. गणेश कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पि०-शिव राय, सा०-मिरमपुर थाना राघोपुर, जिला-वैशाली होना बताया गया। विधिवत् तलाशी के कम में उक्त सभी के पास से कुल-04 मोबाइल बरामद किया गया। बरामद मोबाइल के संबंध पुछताछ करने पर बताया गया कि सभी मोबाइल यात्रियों चोरी किया हुआ है।
पकड़ाये व्यक्ति के संबंध में अपराधिक इतिहास पता करने पर रेल थाना पटना जं० कांड सं0-801/24, दिनांक-07/11/24, धारा-303(2)/317(2)/317(5)/112 बी०एन०एस० अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज होना पाया गया।इस संदर्भ में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-243/25 दिनांक-07/04/25. धारा-303(2)/317(5)/112 (2) बी०एन०एस० के तहत् दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
बरामद सामान।
04 मोबाइल (कुल अनुमानित राशि लगभग 60,000/- रूपया.
