ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एक महिला की संदिग्ध अवस्था मे हुई मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप .




 विश्रामपुर थाना से श्रवण कुमार रवि की रिपोर्ट .


 पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के मुरमा खुर्द गांव के बबन यादव  की पत्नी अर्चना देवी उम्र 28 साल रेहला थाना क्षेत्र के मुरमा खुर्द गांव निवासी बबन यादव की पत्नी अर्चना देवी (28) की संदेहास्पद अवस्था मे मौत हो गयी.घटना बुधवार अहले सुबह की बतायी जा रही है.ग्रामीणों की माने तो मृतिका ने पारिवारिक विवाद में आ कर फाँसी लगाकर आत्महत्या की है.जबकि मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि गला घोट कर उसकी हत्या की गयी है.इस संबंध में मृतिका के भाई गुड्डू यादव ने रेहला थाना में ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.प्राथमिकी के अनुसार गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल थाना के लोवादाग गांव निवासी स्व• बिरजू यादव की बेटी अर्चना की शादी 2011 में मुरमा खुर्द के बबन यादव के साथ हुई थी. उसका एक 13 वर्ष का लड़का व दस वर्ष की एक लड़की है.बबन यादव और उसका भाई अवध बिहारी यादव संयुक्त रूप से घर बना रहे थे.जिसका अर्चना विरोध करती थी.अर्चना अपना अलग घर बनाना चाहती थी.इसी बात को लेकर हमेशा विवाद होता था.बुधवार की सुबह वह अपने कमरे में मृत पाई गयी.ससुराल वालों ने आनन-फानन में उसका दाह-संस्कार कर दिया.जबकि अर्चना के मरने की सूचना मायके वालों को भी नही दी गयी.इसी बीच ग्रामीणों से सूचना प्राप्त होने के बाद मायके वाले मुरमा खुर्द पहुंच गये.लेकिन तब तक शव पूरी तरह जल चुका था.मृतिका के भाई गुड्डू यादव ने मृतिका के पति बबन यादव,देवर अवधबिहारी यादव, देवरानी नीमा यादव, चचेरे ससुर शिव नारायण यादव व चचेरी सास राशकुमारी देवी पर गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है.जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. जांच कर दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post