गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- वर्ल्ड कराटे फेडरेशन झारखंड के तत्वाधान में तीन दिवसीय दक्षिण भारत कराटे प्रतियोगिता का आयोजन गिरिडीह में किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक गिरिडीह के सुभाष इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में किया गया।इस प्रतियोगिता में भारत नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान और मलेशिया की टीम ने हिस्सा लिया था ,जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत देश के कराटे खिलाड़ी ने अपना दम खम दिखाया.
इस प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के संरक्षक डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार देवेंद्र सिंह, चुन्नू कांत, अध्यक्ष डॉ विजय सिंह एवं अतिथि के रूप में राजेंद्र सावन, रमेश, डॉक्टर तारक नाथ देव, सी ए आकाश रोशन ने सभी खिलाड़ियों को मेंडल देकर सम्मानित किया। पलामू जिला पांडू ब्लॉक कुटमू हाई स्कूल प्रियंका कुमारी खुशबू कुमारी ने कराटे फाइट में स्वर्ण पदक जीता डालाकला मध्य विद्यालय नेहा कुमारी रजत पदक जीता विश्रामपुर आरके +2 जनता हाई स्कूल सुमन कुमारी ने रजत पदक जीता डालटनगंज रोटरी पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमारी को रजत पदक मिला एम एम ए टाइगर्स एकाडमी से 6 विद्यार्थियों ने पदक प्राप्त किए
पलामू स्पोर्ट एकाडमी जिला अध्यक्ष शिहान संतोष कुमार ,उपाध्यक्ष दीपक कुमार ,उपस्थित रहे। झारखंड युवा खेल शिक्षा महासंघ के महासचिव डॉ. अज्जो हसन सिद्दीकी ने बताया की झारखंड बिहार में कराटे की और भी विकसित किया जाएगा। और सभी महिलाओं लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाया जाएगा।वहीं संघ संरक्षक सरदार देवेंद्र सिंह और अध्यक्ष डॉ विजय सिंह एसोसिएशन प्रमुख उज्जवल सिंह ने सभी खिलाड़ी कोच और ऑफिशियल को धन्यवाद दीये। इसके साथ ही साथ उन्होंने सभी खिलाड़ी ओर कोच को धन्यवाद दिया।
बधाई देने वाले गोमो रेलवे जंक्शन में सीनियर टी टी बी एन पांडेय ने सभी विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया विश्रामपुर स्पोर्ट क्लब के सचिव डॉ. नजरूल हक, उप सचिव असगर सदस्य 20 सूत्री इमामुल उर्फ़ गुड्डु ,विश्रामपुर सामाजिक कार्यकर्ता फ़िरोज़ खान ,निज्जू अंसारी, वार्ड परिषद 5 नरेंद्र उर्फ़ गुड्डु शामिल, हुए सभी ने गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन में ही स्वागत कर मीठा खिलाया।
