ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हे महा मानव हम सनातनी शर्मिंदा हैं देश शर्मिंदा हैं जब-तक कातिल ये जिन्दा है -रामलाला दुबे ..

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- जम्मू कश्मीर के  पहलगाम आतंकी हमले पर सख्त करवाई करे सरकार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई सैलानियों पर घटना से पूरा देश में शोक की लहर है देश के आम जनता काफी मर्माहत हैं इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है सारा देश शोक में डूबा है  बेरहमी से बेगुनाह लोगों को गोलियों से भून दिया गया । जो सैलानी अमर नाथ यात्रा में मग्न थे। उनको क्या पता था कि हमारे साथ क्या होने वाला है। वहीं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामलाला दुबे की ओर से मारे गए सभी सनातनी को विनम्र श्रद्धांजलि एवं भगवान अमरनाथ सभी को सदगति प्रदान करे ।और उनके अनाथ परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे ।हे महा मानव हम सनातनी शर्मिंदा हैं देश शर्मिंदा हैं जब तक कातिल जिंदा है. हम देश के यशस्वी प्रधान मंत्री और गृह मंत्री से से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हमला करने वाले आतंकियों को ढूंढ निकाले और जैसे कि तैसी करवाई किया जाय देश की जनता आपके साथ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post