गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला गाँव निवासी उदय राम का 19 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की मृत्यु ट्रेन से कट जाने से हो गयी।घटना गुरुवार का है। उदय राम का दो शादी है मुकेश उदय राम के पहली पत्नी का छोटा पुत्र है ।मुकेश का पढ़ाई आर्थिक तंगी के वजह से पूरी नहीं कर पाए। मुकेश चेन्नई में पिछले 5 वर्षों से सरिया सेटरिंग के ठेकेदार कोलहुआ निवाशी सोनू राम के ठेकेदारी में सरिया सेटरिंग का काम करता था। मुकेश सोमवार को चेन्नई से अपने घर लमारी कला के लिए ट्रेन से निकले थे इसी क्रम में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे पटरी पर झाड़ी के समीप ट्रेन से गिर गए। जिससे उनका बाएं पैर कट गया और माथा में बुरी तरह चोट लगने के वजह से माता फट गया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के माता का नाम प्रभा देवी है मृतक दो भाई होते हैं बड़े भाई मिथलेश कुमार जो बाहर कहीं मजदूरी का कार्य करता है मृतक बहुत गरीब परिवार से आता है।समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव घर पर नही आया था।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
