ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जनपद पदाधिकारी एवं आइकॉन अभिनेत्री सुश्री नीतू चंद्रा ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु लोगो को दिलाई शपथ।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATH NEWS 11 GROUP:-आज दिनांक 7/11/2025 को प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी, हरिदास सेमिनरी, गया में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित मुख्य अतिथि रहीं बिहार राज्य स्वीप आइकॉन एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री सुश्री नीतू चंद्रा गया, 06/11/2025, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त निर्वाचन प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आज हरिदास सेमिनरी, गया में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिहार राज्य स्वीप आइकॉन एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री, सुश्री नीतू चंद्रा, जनपद निर्वाचन पदाधिकारी सह जनपद पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष मतदान जरुरी है। गया में मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत से कम देखा गया है, इसे बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक लाया जाये, इसके लिए सभी को जागरूक करने की जरुरत है। आपलोगों आसपास के लोगों को प्रेरित करें कि वो मतदान के दिन अपना मतदान जरूर करें। यदि कोई मतदान करने से रोके तो इसकी सूचना दें। सहायक समाहर्ता सूरज कुमार द्वारा स्वीप गतिविधि को बढ़ाने की अपील की। उन्होनें कहा चुनाव आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखते हुए कार्य करें। सभी लोगो बिना किसी लोभ, भय एवं पक्षपात के निष्पक्ष चुनाव में भाग ले, अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहें। मुख्य अतिथि नीतू चंद्रा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि गया में मतदान में भाग लेने एवं निष्पक्ष मतदान कराने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आप जीवका दीदियों हमेशा लोगों को जागरूक करने का काम किया है। आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में भी आप लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर डुमरिया से संकुल संघ प्रतिनिधि जीविका दीदी कमला देवी ने गाना गाते हुए सभी से मतदान की अपील की। अन्य दीदियों ने भी इस अवसर पर मतदान से जुड़ा गीत सुनाया। जीविका दीदियों एवं आईसीडीएस से जुड़ी दीदियों ने यहाँ रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में नीतू चंद्रा को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीपीओ आईसीडीएस रश्मि वर्मा ने उपस्थित अतिथियों, जीविका दीदियों, मीडिया बंधुओं को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया एवं कहा कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से गया जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है ताकि लोकतंत्र का यह महापर्व उत्सव के रूप में मनाया जा सके।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सूरज कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि वर्मा, डीपीआरओ जन सम्पर्क दीपक चंद्र देव, डीपीएम जीविका, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुरभि बाला सहित अन्य मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post