ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत एक 9 वर्ष के बच्ची को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क को किया गया सुपुर्द।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP:- आज दिनांक 18/05/2025 को ASI अविनाश कुमार साथ में ASI मृत्युंजय कुमार अकेला साथ महिला आरक्षी सुष्मिता टुडू  के द्वारा स्टेशन एरिया गश्त के दौरान एक लड़की उम्र लगभग 09 वर्ष को अकेले डरा एवं सहमा अवस्था में गया स्टेशन प्रथम संख्या चार के हावड़ा ब्रिज रैम्प के पास देखे। तत्पश्चात उक्त बच्ची को महिला आरक्षी द्वारा सहज महसूस कराते हुए (किसी अनहोनी या मानव तस्करी का शिकार न हो RPF POST पोस्ट गया पर लाया गया एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम- उम्र-9 वर्ष पिता-माता-पता- थाना -जिला गया (बिहार) बताइ। तत्पश्चात रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया गया। कुछ समय बाद रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क गया से महिला स्टाफ रेखा कुमारी केस वर्कर साथ सावन कुमार दुबे सुपरवाइजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर उपस्थित हुए। जिन्हें उचित कागजी कार्रवाई के बाद उक्त बच्ची को सुपुर्द किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post