संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-17/05/2025 को ऑपरेशन क्लीन एवं ऑपरेशन रेड के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में कुल आठ लोगो की गिरफ्तारी हुई है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० गेट नं0-01 के पास स्थित पार्सल घर के पास पाँच-छः व्यक्त्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने लगे पुछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. सोनु रवानी, उम्र 23 वर्ष, पि० दुर्गा रवानी, सा०-हिरापुर सोमनगर दामोदरपुर थाना जिला-धनबाद (झारखण्ड) 02. सचिन कुमार शर्मा, उम्र 32 वर्ष, पि० महेश शर्मा, सा०-कुमार धोबी, थाना-चिरकुण्डा, जिला धनबाद (झारखण्ड) 03. सोमनाथ महतो, उम्र 19 वर्ष, पि० गुड्डु महतो, सा०-न्यामदपुर, चिनाकोठी, थाना-कुल्टी, जिला-वर्द्धमान (पं० बंगाल) 04. टाटा मोनिया, उम्र-33 वर्ष,पि०-मोतिलाल महतो, सा०-मैमधमुओं, न्यु क्वाटर, थाना-साउथ पी०पी०, जिला-वर्द्धमान (पं० बंगाल) 05. मो० तौहित, उम्र 23 वर्ष,पि०-मो० मुस्तफा, सा०-कमला नेहरूनगर, थाना कोतवाली, जिला-पटना 06 मोहित पासवान, उम्र 20 वर्ष, पि०-बब्लु पासवान, सा०- राधानगर, थाना-कुल्टी, जिला-वर्द्धमान (पं० बंगाल) बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 13 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल एवं एक बटन वाला मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं०कांड सं0-373/25, दिनांक 18/05/25, धारा-303(2)/317(5)/112 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्तों के विरूद्ध रेल थाना पटना जं० कांड सं0-623/23. दिनांक-24/07/23, धारा-414/34 भा०द०वि० दर्ज है। कुल अनुमानित राशि-लगभग 180,000/-रूपये)
===================
बिभिन्न रेल थाना से अवैध शराब एवं मोबाईल के साथ कई तस्करों हुई गिरफ्तारी।
(01) रेल थाना आरा
दिनाक 18/05/2025
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शून्य। बरामद अवैध शराब आरा रेलवे स्टेशन के प्लेट०नं०-०। पर गाड़ी सं0-15647 गुवाहाटी एक्स० से। 56.610 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब।इस संबंध में रेल थाना कांड सं0-78/2025, दिनांक-17/05/25, 30) विहार निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 के अंतर कार्रवाई की जा रही है।
(02) रेल थाना सासाराम
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 01. निरंजन प्रसाद उम्र 26 वर्ष पि०-दिनेश यादव, सा०-सिरौड़ा, थाना-बाराचट्टी, जिला-गया।
बरामद अवैध शराब-
इस संबंध में रेल थाना सासाराम कांड सं0-31/2025, दिनांक-17/05/25, पात-30(0) विहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत अद्यतन कार्रवाई की जा रही है। रेल थाना पटना जं०
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम।
सन्नी कुमार उम्र 24 वर्ष पि०-विनोद प्रसाद, सा०-
दियाली,थाना-परसविगहा, जिला-जहानाबाद। रितिक रौशन उना 20वर्ष, पि०-संजय राय, सा० रामपुर श्यामचन्द्र, थाना-राधोपुर, जिला- वैशाली।
बरामद अवैध शराब
15.750 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब। इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं०-374/2025, दिनांक 18/05/25, धारा-30(0) विहार महानिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत अतर कार्रवाई की जा रही है।
(क) ऑपरेशन क्लीन के तहत मोबाइल सामान चोर की गिरफ्तारी
(01) रेल थाना सोननगर
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-01. राजीव लाल श्रीवास्तव उना करीब 36 वर्ष पि०-स्व० लाला
लाल श्रीवास्तव,सा०-अरविशनपुर, थाना -अलीपुर, जिला-गया।
बरामद
04 स्क्रीन टच मोबाइल
इस संबंध में रेल थाना सोननगर कांड सं0-10/2025, दिनांक-17/05/25, धारा-317(5)
बी०एन०एल० को अंतर्गत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(02) रेल थाना बक्सर
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-01 इम्तियाज मियां, उम्र-24 वर्ष पि०-बाभुक मियां, ग्रा०-गिधौना, पो०-चम्पापुर कोईरिया, थाना-घोड़ास्थान, जिला-मोतिहारी।
इस संबंध में रेल थाना बक्सर करंड सं०-106/2025, दिनांक-17/05/25, वारा-74 बी०एन०एस० एवं पोक्सो एक्ट के अंतर्गत असतर कार्रवाई की जा रही है। रेल पी०पी० राजेन्द्रनगर
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गबर मूनिया, उम्र -30 वर्ष पिता-मोहर चौधरी, सा०-
महादेववरण, थाना-मिर्जाचौकी, जिला-साहेबगंज बरामद
03 स्क्रीन टच मोबाइल
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० (राजेन्द्रनगर) कांड सं0-371/2025, दिनांक धारा-302(2)/317(5) वी०एम०एस० के अंतर्गत अधतन कार्रवाई की जा रही है।
रेल थाना बाढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-दीपू कुमार उम्र-19 वर्ष पि०-उपेन्द्र यादव, सा०-खेमगरनी स्थान, वार्ड नं0-09, थाना-सूर्यगढ़ा, जिला-लखीसराय।
बरामद-
01स्क्रीन टच मोबाइल इस संबंध में रेल थाना बाढ़ कांड सं0-26/2025, दिनांक 17/05/25, धारा-305/317(2) वी०एन०एस० के अंतर्गत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
(05) रेल थाना पटना जं०
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
01. सोनू खानी, उम्र 23 वर्ष पि० दूर्गा रवानी, सा०-हीरापुर, सोमनगर, दामोदरपुर, थाना+जिला-धनवाद (झारखंड)।
02. सचिन कुमार शर्मा उम्र 32 वर्ष पि०-महेश शर्मा, सा०-कुमार धोवी, याना-चिरकुंडा, जिला-धनबाद (झारखंड)। सोमनाथ महतो, उम्र-19 वर्ष पि०-गुड्डू महतो, सा०-न्यासदपुर, विनाकोठी, थाना-कुल्टी, जिला-वर्द्धमान (प० बंगाल)। टाटा नोनिया, उम्र 33 वर्ष पि०-मोतिलाल महतो, सा०-मैमधमुओं, न्यू क्वाटर, थाना-साउथ पी०पी०, जिला-वर्द्धमान (प० बंगाल)। मो० तौहित उम्र 23 वर्ष पे०-मुस्ताफा, सा०-कमला नेहरूनगर, याना-कोतवाली, जिला-पटना।मोहित पासवान, उम्र 20 वर्ष पि०-बब्लू पासवान, सा०-राधानगर, थाना-कुल्टी, जिला-वर्द्धमान (प० बंगाल)।
13स्क्रीन टच मोबाइल
इस संबंध में रेल थाना पटना कांड सं0-373/2025, दिनांक-18/05/25, धारा-303(2) 317(5)/112(2) बी०एन०एस० के अंतर्गत अग्रलर कार्रवाई की जा रही है। कुल गिरफ्तार अभियुक्त-13
कुल बरामदगी-
81.360 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब ( अनुमाणित मुल्य 81,360/-रुपया लगभग)
21 स्कीनटव मोबाइल (अनुमाणित मुल्य 3,15,000/-रुपया लगभग)
कुल अनुमाणित गुल्य-3,96,360/-रुपया