रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बक्सर/बिहार:-बक्सर जिले के नदाव गांव की कनिष्का प्रिया ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव, विद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। कनिष्का बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल, पटना की छात्रा हैं। उनकी इस सफलता से परिवार, गांव और विद्यालय में हर्ष का माहौल है।
कनिष्का के पिता डॉ. प्रोफेसर अशोक कुमार एलएन मिश्रा मैनेजमेंट कॉलेज, पटना में कार्यरत हैं, जबकि माता पूनम कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नदांव में शिक्षिका हैं। शिक्षित वातावरण में पली-बढ़ी कनिष्का शुरू से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट रही हैं. उन्होंने कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है।