ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को मिले टास्क.





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


सासाराम/रोहतास:-आज दिनांक 17/05/2025 दिन शनिवार को  जिला मुख्यालय सासाराम स्थित कलेक्ट्रेक्ट में डीएम उदिता सिंह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की। जिसमें पदाधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी करने संबंधिम टास्क दिया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी बेहतर ढ़ंग से करेंगे। जिस अधिकारी को जो कार्य दिया गया है, उसमें किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। चाहे वह सुरक्षा की व्यवस्था हो या अन्य कोई भी कार्य हो। डीपीआरओ आशिष रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 30 मई को बिक्रमगंज प्रखंड के मुरैना पंचायत दुर्गाडीह गांव के निकट में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त बैठक में अधिकारियों की आवासन-भोजन व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, मंच निर्माण, हेलीपैड निर्माण, सोशल मीडिया निगरानी, विधि-व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल सुविधा, सड़क की मरम्मति, वाहन प्रबंधन, साफ सफाई इत्यादि विषय पर जिलाधिकारी द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारी को कार्य आवंटन किया गया एवं सभी कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में डीडीसी विजय कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मणीराज रंजन, एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक एवं डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह,  जिला बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post