ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गया के वजीरगंज थाना अंतर्गत जमीनी विवाद में पिता पुत्र को गोली मार की हत्या।



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS 11GROUP-17/05/2025 को वजीरगंज थाना अंतर्गत दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कार्रवाई प्रारंभ की गई है।वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस कांड में गठित विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण के दौरान उन्होंने घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्थानीय निवासियों एवं मृतक के परिजनों से प्राप्त जानकारी का गहन विश्लेषण किया गया। इसके उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए गठित टीम(SIT) को विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए।  

प्रारंभिक जांच में यह तथ्य स्पष्ट हुआ है कि मृतक पिता-पुत्र थे और उनकी हत्या जमीनी विवाद के कारण उनके ही परिवार के सदस्य द्वारा की गई है।विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई तथा लगातार छापामारी कर इस कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post