ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

26वें मानस महायज्ञ की तैयारी को लेकर की गई बैठक आखिर कहां आइए जानते हैं खबर विस्तार से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में आम जनों द्वारा 26 वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर विशेष बैठक की गई। जिसमें यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर अनेक निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने की। प्रतिकूल मौसम एवं कड़ाके की ठंड के बावजूद काफी संख्या में लोगों ने बैठक में भाग लिया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सतबहिनी झरना तीर्थ ने एक उत्कृष्ट पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इसे और भी उत्तम स्वरूप देने के लिए मैंने अनेक कार्य योजना बना रखी है। जिसे निकट भविष्य में कार्य रूप दिया जाएगा। यहां पर्यटन विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के द्वारा अनेक मनोहारी एवं बेहतर निर्माण कराए जाएंगे। पिछले दिनों छोटे बड़े 16 दुकानों का निर्माण कराया गया है। जिसकी छत ढलाई के लिए विधायक ने बैठक के दौरान निजी स्तर पर डेढ़ लाख रुपए नगद प्रदान किया। उन्होंने मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़े हुए एक लाख से अधिक लोगों को उसी जोशो खरोश के साथ यहां आयोजित कार्यक्रमों के सफल संचालन में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से यहां मानस महायज्ञ का विराट आयोजन होता रहा है। इस वर्ष के 26 वें आयोजन को और भी बेहतरीन स्वरूप प्रदान किया जाएगा। सभी लोगों को उनके लिए आवंटित कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने का आग्रह किया। इस मौके पर पर्यटन स्थल के लिए बिजली का बड़ा ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर उन्होंने मौके से ही विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर महेश्वर कुमार से बात करके शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाए जाने की बात कही।  इसके बाद विभाग के मिस्त्री ने आकर के मौके का जायजा लिया। उन्होंने विभाग के अवर प्रमंडल पदाधिकारी से भी शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाए जाने की बात कही। इसके साथ ही बैठक में मौजूद समिति के सभी कोटि के सदस्यों के साथ-साथ श्रद्धालु सज्जनों ने कम से कम 6 हाई मास्ट लाइट लगाने की विधायक से मांग की। विधायक ने कहा कि इसकी भी प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिसंबर महीने के बचे हुए दिनों में आउटसाइड के शहर एवं गांवों में संपर्क एवं अंशदान संग्रह किया जाएगा। जबकि जनवरी महीने में लोकल गांवों में भ्रमण करके लोगों से डोर टू डोर संपर्क किया जाएगा। इस मौके पर समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्रा ने मानस महायज्ञ के कार्यक्रम की तिथि वार जानकारी दी। इसके साथ ही यज्ञ का हैंड बिल एवं पोस्टर भी जारी किया गया। इस मौके पर सतबहिनी के संत हरिदास जी महाराज, विभूति नारायण द्विवेदी, शंभू प्रसाद गुप्ता, सुदर्शन तिवारी, सुखदेव साह, निरंजन सिंह, खुटहेरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post