रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट,,
नासरीगंज /रोहतास :-दो शातिर गिरफ्तार, ₹1.30 लाख नकद व चोरी की पल्सर बाइक बरामद कई थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों में संलिप्तता स्वीकार दिनांक 17.12.2025 की रात करीब 1:15 बजे नासरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वानन्द डिहरी में मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर ₹50,000 की चोरी की घटना सामने आई थी। पीड़ित शंकर दयाल सिंह, पिता मानकी सिंह, बैंक से पैसा निकालकर नासरीगंज बाजार आए थे। इस संबंध में नासरीगंज थाना कांड संख्या 433/25 दिनांक 17.12.2025, धारा 303(2)/317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
सूचना के बाद नासरीगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त----
1. सुमित कुमार उर्फ शिमो यादव, उम्र 21 वर्ष, पिता– गणित यादव
2. अभय कुमार उर्फ नैन्शु कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता– रोबिन यादव
निवासी– ग्राम जुराबगंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार
अन्य दर्ज कांड
कोचस थाना कांड संख्या 290/25, दिनांक 08.12.2025, धारा 134/303(2) भा.न्या.सं.
नासरीगंज थाना कांड संख्या 433/25, दिनांक 17.12.2025, धारा 303(2)/317(5) बीएनएस
बरामदगी
अभियुक्तों के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने निम्न बरामदगी की है—
1. कोचस थाना कांड संख्या 290/25 के तहत ₹80,000 नकद बरामद।
2. नासरीगंज थाना कांड संख्या 433/25 में चोरी गये ₹50,000 नकद एवं एक पल्सर 220 बाइक बरामद, जो सत्यापन में चोरी की पाई गई।
पुलिस टीम (छापेमारी दल)
अविनाश कुमार – पु०नि० सह थानाध्यक्ष, नासरीगंज
सुबोध कुमार – पु०अ०नि० / अपर थानाध्यक्ष, नासरीगंज
राहुल कुमार – पु०अ०नि०, नासरीगंज
विकास कुमार – पु०अ०नि०, बिक्रमगंज
बब्लु कुमार – पु०अ०नि०, कोचस
उज्जवल कुमार – स०अ०नि०, आयरकोठा
रोहतास पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाल-फिलहाल हुई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
