ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ATH NEWS 11 : बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने मतदाता सूची का किया निरीक्षण, कलवारी में बीएलओ को गलत रिपोर्टिंग न करने के दिये निर्देश।

 




थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।



ATH NEWS 11 GROUP  :-भारतीय जनता पार्टी के कलवारी मंडल अध्यक्ष संजय चौरसिया ने गहन मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को सेक्टर चकदहा के बूथ संख्या 238, 309 और 310 का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार किया गया।


इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को गलत रिपोर्टिंग न करने के निर्देश दिए। चौरसिया ने जोर देकर कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटना नहीं चाहिए और न ही गलत लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़ने चाहिए।


बूथ संख्या 310 पर तैनात बीएलओ कंचन चौधरी ने बताया कि उनके बूथ पर कुल 648 फॉर्म वितरित किए गए थे, जिनमें से 532 फॉर्म की ऑनलाइन फीडिंग हो चुकी है। इस बूथ पर 118 नाम सूची से हटाने हैं, जिनमें 28 मृतक, 66 स्थानांतरित और 24 फर्जी पाए गए नाम शामिल हैं।


इसी तरह, बूथ संख्या 309 की बीएलओ सुमन ने जानकारी दी कि 681 फॉर्म वितरित किए गए थे और 545 की ऑनलाइन फीडिंग पूरी हो चुकी है। इस बूथ से कुल 136 नाम हटाए जाने हैं, जिनमें 69 मृतक, 55 स्थानांतरित, 10 फर्जी और 2 अनुपस्थित मतदाता शामिल हैं।


बूथ संख्या 238 के बीएलओ जग्गीराम ने बताया कि 1119 फॉर्म वितरित किए गए थे, जिनमें से 936 फॉर्म की ऑनलाइन फीडिंग हो चुकी है। इस बूथ पर 183 नाम सूची से काटे जाने हैं। इनमें 45 मृतक, 93 स्थानांतरित, 17 फर्जी और 28 अनुपस्थित मतदाता शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post