मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 20/12/2025 बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अली खान के आवास पर शुक्रवार की रात्रि केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार पहुंचे। पठान टोली स्थित आवास पर पहुंचकर पूर्व राज्यपाल ने गहरा शोक जताया एवं स्वजनों को सांत्वना दी। बता दें कि खुर्शीदा खानम ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय नावाडीह में लगभग 34 वर्षो तक प्रधानाध्यापिका के रूप में सेवा दी। वर्ष 2019 के जुलाई महीने में उनकी सेवानिवृत्ति हुई थी। उन्होंने ईमानदारी पूर्वक अपना कार्यकाल व्यतीत किया। पूर्व राज्यपाल ने कहा कि शिक्षिका खुर्शीदा खानम अभिभावक की तरह रहीं। वह चुनाव में उतरे तो उनका स्नेह जरूर मिला। उनके निधन से एक लंबे युग का अवसान हुआ है। उन्होंने ईमानदारी पूर्वक विद्यालय में जिम्मेदारी का निर्वाहन किया एवं वह अन्य लोगों को भी रास्ता दिखाएगा। उन्होंने कहा कि वह महिला सशक्तिकरण के लिए भी जानी जाएंगी। शिक्षाकर को बेहतर काम करने के लिए कदम ने सम्मानित भी किया था।
इस मौके पर पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक नरेंद्र सिह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविद कुमार सिह, चुलबुल सिह, पूर्व मुखिया कौशलेंद्र प्रताप सिह, प्रो. विजय सिह, इरफान उल हक, पठान टोली मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाम रसूल कादरी, सलीम अख्तर, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, शाहिद अली खान, रईस आजम खान, अन्ना खान, औरंगजेब खान, दानिश खान, गौहर अली खान सहित कई लोग उपस्थित रहे।
